scorecardresearch
 
Advertisement

JEE-NEET 2020: Sonu Sood बोले टल जाएं एग्जाम, गिनाईं ये वजह

JEE-NEET 2020: Sonu Sood बोले टल जाएं एग्जाम, गिनाईं ये वजह

एनटीए ने जेईई और नीट एग्जाम कराने का फैसला किया है. सुप्रीम कोर्ट ने भी इन दोनों एग्जाम को हरी झंडी दे दी है. जबकि कांग्रेस समेत शिवसेना और टीएमसी छात्रों की सुरक्षा का हवाला देते हुए एग्जाम स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, अब अभिनेता सोनू सूद भी इस मुहिम में शामिल हो गए हैं. उन्होंने भारत सरकार से अपील की है कि देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए एग्जाम पोस्टपोन किए जाएं. अभिनेता सोनू सूद ने आजतक से खास बातचीत में इस मुद्दे पर बात की. सोनू सूद ने कहा कि एग्जाम होने चाहिए लेकिन वर्तमान समय को देखते हुए इन एग्जाम को स्थगित कर देना चाहिए. देखें और क्या बोले सोनू सूद.

While the central government and National Testing Agency (NTA) which is the conducting body for JEE and NEET, is set to hold the entrance exams even amidst the Covid-19 pandemic, voices are accumulating against the decision. Now, Sonu Sood is backing the students and calling for the postponement of NEET 2020 and JEE Main 2020 amidst the pandemic. Watch the video to know what he said.

Advertisement
Advertisement