झारखंड कांग्रेस चीफ केशव महतो ने कहा कि चंपई सोरेन को संकट की घड़ी में पार्टी ने मुख्यमंत्री का दायित्व सौंपा था. हालांकि, बाद में हेमंत सोरेन ने अपने पद पर वापसी की. चंपई सोरेन लंबे समय से JMM के साथ हैं. वह गुरुजी के टाइम से पार्टी के लॉयल रहे हैं.