scorecardresearch
 
Advertisement

Dhanbad के जज की मौत के जांच की मांग, अधिकारी ने दिलाया तफ्तीश का भरोसा

Dhanbad के जज की मौत के जांच की मांग, अधिकारी ने दिलाया तफ्तीश का भरोसा

धनबाद में जज की मौत के मामले में आज रांची हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई की है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अदालत ने झारखंड के डीजीपी और धनबाद के एसएसपी से जवाब तलब किया है. मृत जज के परिवार को साजिश का शक है और परिजनों ने अधिकारियों से जांच की मांग की है. जांच अधिकारी ने भरोसा दिलाया है कि मामले की पूरी तफ्तीश की जाएगी. बता दें कि जज जब सुबह वाक पर थे तब ही एक टेम्पो ने उन्हें टक्कर मारी जिसकी वजह से वो गिरे और दम तोड़ दिया. देखें रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement