scorecardresearch
 
Advertisement

Jharkhand: जज की मौत हादसा या हत्या? CM Hemant Soren ने की CBI जांच की मांग

Jharkhand: जज की मौत हादसा या हत्या? CM Hemant Soren ने की CBI जांच की मांग

झारखंड के धनबाद में एडिशनल जिला जज की हादसे में मौत पर विवाद गहराता जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कैसे टेम्पो से टक्कर के बाद धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद ने दम तोड़ दिया. हालांकि परिवार का कहना है कि ये दुर्घटना नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस पूरे मामले में सीबीआई जांच करने की मांग की है. उधर पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. सुप्रीम कोर्ट के बार एसोसिएशन ने भी ये भी मसला चीफ जस्टिस के सामने उठाया है. देखें रिपोर्ट.

Controversy is deepening over the death of the Additional District Judge in Dhanbad, Jharkhand. The CCTV footage shows Dhanbad District and Sessions Judge Uttam Anand succumbed to his injuries after colliding with the tempo. However, the family says that this is not an accident but a planned murder. CM Hemant Soren has demanded a CBI inquiry in this entire matter. Watch this report.

Advertisement
Advertisement