झारखंड के देवघर स्थित त्रिकुट पर्वत में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक युवक को हेलीकॉप्टर पकड़कर लटकते देखा जा सकता है. जब तक रेस्कयू टीम उसे खींच पाती उसका हाथ चॉपर से छूट जाता और वो सीधा खाई में जा गिरा जाता है. झारखंड के देवघर स्थित त्रिकुट पर्वत में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मौत का ये अकेला मामला है. झारखंड के त्रिकूट पर्वत पर रविवार शाम से त्राहिमाम मचा है. झारखंड के त्रिकूट पर्वत पर बना ये रोपवे भारत में सबसे ज्यादा सीधी ऊंचाई वाला रोपवे है. 44 डिग्री कोण पर बना ये रोपवे पर्यटकों को 1500 फीट ऊंचे शिखर पर ले जाता है. रोपवे की लंबाई 766 मीटर है, जिसमें 26 ट्रॉलियां लगी हैं. हर ट्रॉली में 4 लोग बैठ सकते हैं. ट्रॉली को शिखर तक पहुंचने में करीब 8 मिनट का वक्त लगता है. रोपवे की क्षमता हर घंटे 500 लोगों की है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The rescue operation started after the Deoghar ropeway tragedy is now over. 45 people have been rescued from hanging trolleys. Watch the video for more information.