अब तक की तफ्तीश से ये साफ हो गया है कि तीन हमलावरों में से दो ने तुर्की में बने 9 एमएम जिगाना पिस्टल का इस्तेमाल किया. ये पिस्टल ना सिर्फ भारत में बैन है, बल्कि एक जिगाना पिस्टल की कीमत 6 से 7 लाख रुपये है. जबकि ये भी एक सच्चाई है कि इस इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन लड़कों का ताल्लुक गरीब घरों से है.