New agriculture Bills के खिलाफ Farmers Protest जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसमें उपद्रव, तोड़फोड़ जैसी दुखद बातें भी सामने आने लगी हैं. खासकर Punjab में बड़े पैमाने पर Reliance Jio के Towers को नुकसान पहुंचाने की खबरें हैं. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है जिन Towers को Jio का समझकर Protestors नुकसान पहुंचा रहे हैं, उसके पूरे कारोबार को Reliance इसी साल पूरी तरह से एक Canadian Company को Sell कर चुकी है.