scorecardresearch
 
Advertisement

रामनवमी पर हुए JNU विवाद पर VC सांतिश्री ने आजतक से की खास बात, देखें

रामनवमी पर हुए JNU विवाद पर VC सांतिश्री ने आजतक से की खास बात, देखें

रामनवमी के मौके पर जेएनयू में बहुत बड़ा विवाद खड़ा हुआ था. जेएनयू के कावेरी हाॅस्टल में नॉन-वेज खाने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया था कि बात हाथापाई पर भी पहुंची और कई लोग घायल हो गए. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की वीसी सांतिश्री पंडित ने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि जेएनयू डेमोक्रेटिक तरीके से चलती है, यहां क्या खाना है और क्या नहीं, ये सब यूनिवर्सिटी तय नहीं करती, बल्कि हर हॉस्टल में छात्रों की कमिटी है, उसके सेक्रेटरी हैं, वो तय करते हैं. कावेरी हॉस्टल में बाहर से लोग आये थे जिन्होंने हिंसा भड़कायी. देखें ये वीडियो.

A dispute that started over non-veg food in JNU's Kaveri hostel, turned into controversy. Many people were injured in the clash. JNU VC Santishree Pandit talked to Aaj Tak and said that JNU runs in a democratic way, the university does not decide what to eat. She told that every hostel has a committee of students who decide the menu. Watch this video.

Advertisement
Advertisement