scorecardresearch
 
Advertisement

JNU Violence: JNU में हंगामे के बाद ABVP का धरना प्रदर्शन, देखें नॉनस्टॉप 100

JNU Violence: JNU में हंगामे के बाद ABVP का धरना प्रदर्शन, देखें नॉनस्टॉप 100

रामनवमी पर जेएनयू में छात्रों के बीच हिंसक झड़प की खबर सामने आई. यहां लेफ्ट विंग और ABVP के छात्र आपस में भिड़े गए. लेफ्ट विंग का दावा है कि हमले में 60 लोग घायल हुए हैं. जेएनयू के कावेरी हॉस्टल में नॉनवेज मेन्यू और रामनवमी की पूजा को लेकर बवाल हुआ था. लेफ्ट छात्रों का आरोप है कि ABVP के छात्रों ने नॉनवेज फूड खाने से रोका था, जिसके बाद बवाल हुआ. छात्रों के दो गुटों में झड़प के दौरान जमकर पथराव हुआ. इस पूरे बवाल की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं. वहीं, ABVP ने हमले के आरोपों से इनकार किया है. उनका कहना है कि लेफ्ट विंग के छात्रों ने रामनवमी की पूजा में खलल डाला. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें वीडियो.

At least 60 persons were injured in a clash between two student groups in Jawaharlal Nehru University (JNU) campus in the national capital on Sunday.

Advertisement
Advertisement