रामनवमी के दिन नॉन-वेज को लेकर जेएनयू में नई जंग छिड़ गई. कल शाम लेफ्ट विंग और ABVP के छात्रों के बीच झड़प में कई छात्र घायल हो गए. लेफ्ट विंग का आरोप है कि ABVP ने कावेरी हॉस्टल के छात्रों को जबरन नॉन-वेज खाने से रोका. वहीं ABVP का दावा है कि मुद्दा नॉन-वेज का नहीं था. उसका आरोप है कि लेफ्ट विंग ने रामनवमी की पूजा को रोका जिस आरोप से लेफ्ट विंग इनकार कर रहा है. लेफ्ट का आरोप है कि ABVP के छात्रों ने मीट वेंडर और मेस सेक्रेटरी को पीटा, जबकि ABVP इससे इनकार कर रही है और उसने लेफ्ट पर खाने को लेकर बेवजह बवाल करने और छात्रों से मारपीट का आरोप लगाया है. देखें कल JNU में ऐसा क्या हुआ कि कई छात्र अस्पताल पहुंच गए और बात FIR तक आ गई.
Two groups clashed at the Jawaharlal Nehru University's Kaveri Hostel on the occasion of Ram Navami on April 10, 2022. ABVP and Left-backed outfits have accused each other of inciting violence. Watch the video for more information.