scorecardresearch
 
Advertisement

जेएनयू की दीवारों पर किसने लिखे आपत्तिजनक नारे?

जेएनयू की दीवारों पर किसने लिखे आपत्तिजनक नारे?

अरसे से विवादों में रहने वाली जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के साथ एक बार फिर नया विवाद जुड़ गया है. जेएनयू कैंपस में स्कूल ऑफ लैंग्वेज की इमारत में कई आपत्तिजनक और भड़काऊ नारे लिखे गए हैं. दीवारों से लेकर सीढ़ियों तक पर भड़काऊ नारे पेंट के जरिये लिखे गए हैं. कहीं भगवा जलेगा लिखा गया है तो कहीं फ्री कश्मीर लिखा गया है. देखें ये एपिसोड.

Once again a new controversy has arisen with Jawaharlal Nehru University, which has been in controversies for a long time. Many objectionable and inflammatory slogans have been seen on the walls of building of the JNU campus. Provocative slogans have been written using paint on the walls and stairs. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement