अंजलि रावत का बहुमंजिला मकान क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसकी मरम्मत नहीं की जा सकती. खंभे गिर गए हैं, घर झुक गया है और फर्श जलमग्न हो गया है. अब रावत अपने परिवार के साथ नगरपालिका राहत शिविर में बने एक कमरे में रहने को मजबूर हैं. परिवार का कहना है- राशन और कंबल से ज्यादा हमें रहने के लिए पक्का ठिकाना चाहिए. देखें.