जोशीमठ के माथे पर चिंता की लकीरें गहरी हो गई हैं. पहाड़ों के खिसकने के बाद घरों में दरारें बढ़ी हैं तो वहां रहने वालों का दुख बढ़ता जा रहा है. इन सबके बीच सबसे बड़ा टेंशन मौसम को लेकर है. बीती रात जोशीमठ और आसपास के इलाकों में बारिश और बर्फबारी हुई है.
Cracks in the walls of several homes widened as rains lashed the Uttarakhand town on Wednesday. Watch this video to know more.