scorecardresearch
 
Advertisement

ममता सरकार को उखाड़ फेकेंगे और कमल खिलाएंगे: BJP दफ्तर उद्घाटन पर बोले जेपी नड्डा

ममता सरकार को उखाड़ फेकेंगे और कमल खिलाएंगे: BJP दफ्तर उद्घाटन पर बोले जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मिशन बंगाल को लेकर कोलकाता पहुंच गए हैं. कोलकाता में ढोल नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया. कोलकाता एयरपोर्ट पर भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता नड्डा का स्वागत करने पहुंचे. जेपी नड्डा ने आज कोलकाता में बीजेपी के चुनावी कार्यालय समेत 9 कार्यालयों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया. इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला. पार्टी ऑफिस के उद्घाटन पर उन्होंने कहा कि यह वो जगह है जहां से ममता सरकार को उखाड़ने का निश्चय किया गया है. देखें वीडियो.

BJP National President JP Nadda today inaugurated the party's West Bengal State Election Office at Hastings in Kolkata in presence of BJP's West Bengal In-charge Kailash Vijayvargiya. After the inauguration, Nadda slammed the Mamata Banerjee-led TMC govt and other opposition parties, including Congress. He also said we will keep West Bengal's culture alive. BJP shares a special relationship with the state. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement