scorecardresearch
 
Advertisement

Kaali Movie Poster Controversy: मां काली की डायरेक्टर पर FIR, पोस्टर के समर्थन में नजर आईं महुआ मोइत्रा!

Kaali Movie Poster Controversy: मां काली की डायरेक्टर पर FIR, पोस्टर के समर्थन में नजर आईं महुआ मोइत्रा!

मां काली के विवादित पोस्टर को लेकर पूरे देश में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में तो पोस्टर से आहत होकर लोगों ने डॉक्यूमेंट्री की डायरेक्टर के केस दर्ज करा दिया है. भारत सरकार ने भी कनाडा से मांग की है कि डॉक्यूमेंट्री से आपत्तिजनक चीजें हटाई जाएं. मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको पोस्टर में कोई खामी नहीं दिखती. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने इंडिया टुडे कान्क्लेव में काली फिल्म की प्रोड्यूसर लीला का बचाव किया. यही नहीं महुआ ने काली को मांस और शराब प्रेमी तक करार दिया.

The Trinamool Congress (TMC) has condemned party MP Mahua Moitra's remarks on Goddess Kaali where she called the Hindu deity a "meat-eating, alcohol-accepting goddess".

Advertisement
Advertisement