काली फिल्म के पोस्टर पर छिड़ा घमासान अब और बढ़ चला है. प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलाई की फिल्म के पोस्टर में काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है. इस पर हंगामा बरपा हुआ है लेकिन इस बीच टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने इंडिया टुडे कान्क्लेव में काली फिल्म की प्रोड्यूसर लीला का बचाव किया. यही नहीं महुआ ने काली को मांस और शराब प्रेमी तक करार दिया. काली के पोस्टर के साथ ही अब महुआ के इस बयान पर भी सियासत गर्मा गई है. बंगाल बीजेपी ने सीएम ममता से महुआ पर कार्रवाई की मांग की है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा- टीएमसी हमेशा हिंदू देवी देवताओं का अपमान करती है. देखें फटाफट खबरें.
The Trinamool Congress (TMC) has condemned party MP Mahua Moitra's remarks on Goddess Kaali where she called the Hindu deity a "meat-eating, alcohol-accepting goddess".