काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की चेतावनी सच साबित हुई. मगर अफसोस कि बिल्कुल सटीक और सधी हुई खुफिया जानकारी के बावजूद खुद अमेरिका उस हमले को नहीं रोक सका जिसका अलर्ट उसने ही जारी किया था. नतीजा ये कि कई अफगानियों के साथ ही उसे अपने 13 मरीन कमांडो गंवाने पड़े जो अमेरिका के लिए बहुत बड़ा झटका है. अमेरिकी सैनिक धीरे धीरे अफगानिस्तान छोड़ ही रहे थे. काबुल एयरपोर्ट छोड़कर बाकि सभी जगहों से अमेरिकी सैनिक जा चुके हैं. लेकिन अब इतने बड़े हमले के बाद, अमेरिका क्या करेगा, एक्सपर्ट्स से जानें.