scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban से जान बचाने की जद्दोजहद, देखें विमान के पीछे-पीछे कैसे भाग रहे लोग

Taliban से जान बचाने की जद्दोजहद, देखें विमान के पीछे-पीछे कैसे भाग रहे लोग

अफगानिस्तान पर अब तालिबान का कब्जा हो चुका है. राष्ट्रपति अशरफ गनी पहले ही देश छोड़कर भाग चुके हैं. लेकिन यहां फंसे आम लोगों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. काबुल एयरपोर्ट पर सोमवार को भगदड़ जैसे हालात दिखे. अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह हुई गोलाबारी में तीन लोगों की मौत हो गई है. अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों का दावा है कि एयरपोर्ट पर अभी भी फायरिंग हो रही है. काबुल एयरपोर्ट पर हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कैसे तालिबान से जान बचाने के लिए लोग रनवे पर टेकऑफ कर रहे प्लेन के पीछे भागते नजर आए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Videos shared on different social media platforms showed hordes of Afghan nationals jostling to climb into a plane to fly out of the country. A video taken from the airport showed people running behind an aeroplane. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement