तालिबान ने एक बार फिर अफगानिस्तान में अपनी क्रूरता का प्रदर्शन किया है. काबुल में पाकिस्तान विरोधी रैली के दौरान जमा हुई भीड़ को तीतर-बीतर करने के लिए तालिबान द्वारा फायरिंग की गई है. मंगलवार को काबुल के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन हो रहे थे. तालिबान द्वारा उन पत्रकारों और कैमरामैन को भी गिरफ्तार किया गया है, जो मंगलवार को होने वाले प्रदर्शन को कवर कर रहे थे. अफगानिस्तान में बीते एक-दो दिनों से लगातार पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा था. अफगान नागरिक पाकिस्तान द्वारा पंजशीर में किए गए हमले का विरोध कर रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.