काबुल ब्लास्ट में 13 अमेरिकी सैनिक और 163 अफगानी नागरिक मारे गए थे. अमेरिका ने इस हमले को अपने लिए बहुत बड़ी चुनौती के तौर पर लिया. वॉशिंगटन में जो बाइडेन ने कमांडरों के साथ सीक्रेट मीटिंग की और इसी मीटिंग में काबुल हमले के साजिशकर्ता का डेथ वारंट जारी हो गया. अमेरिका ने 30 घंटे में ही काबुल ब्लास्ट का बदला ले लिया. पाकिस्तान से सटे अफगानिस्तान नांगरहार में इस्लामिक स्टेट खुरासान पर अमेरिकी ड्रोन ने हमला किया जिसमें अमेरिका के मुताबिक काबुल ब्लास्ट का प्लानर मारा गया. नांगरहार में इस्लामिक स्टेट खुरासान का हेडक्वार्टर है. गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने चेतावनी दी थी कि अमेरिका अपने 13 सैनिकों की हत्या का बदला लेगा और 30 घंटे के भीतर उसने इस्लामिक स्टेट खुरासान पर सजा-ए-हमला कर दिया. काबुल सीरियल ब्लास्ट से अमेरिका की एयर स्ट्राइक तक, देखें पूरी टाइमलाइन.
Less than 48 hours after incidents of suicide bombing rocked the evacuation process at the Kabul airport, the US military conducted a drone strike against an Islamic State member believed to be involved in future attacks. On Thursday, a devastating suicide bombing claimed by ISIS-Khorasan (ISIS-K) had killed as many as 169 Afghans and 13 American service members at the Kabul airport. The US Central Command said a drone strike was conducted in Nangahar, east of Kabul. Watch the whole story from Kabul Serial Blast to US Airstrike in this video.