धर्म संसद को लेकर पूरे देश में विवाद चल रहा है. कहने को तो इसका नाम धर्म संसद था जहां कई साधु-संत जमा थे और यहां धर्म की बातें होनी थीं, लेकिन धर्म के मंच से जो कुछ बोला गया वो हैरान करने वाला था. इस मंच पर देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सरेआम गालियां दी गईं और उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया. ये गालियां कालीचरण महाराज ने दीं. ये वही हैं, जिनका वीडियो शिव तांडव स्त्रोत गाते हुए वायरल हुआ था. इस बीच धर्मगुरु कालीचरण के बयान पर कांग्रेस भड़क उठी और कहा कि,'भगवाधारी फ्रॉड बापू को सरेआम दे रहे गाली'. देखें वीडियो.
An inflammatory speech derogating Mahatma Gandhi was made at a two-day long Dharam Sansad organised in Chhattisgarh's Raipur. Reacting to the comment by the religious saint, Congress lashed out at Kalicharan.