scorecardresearch
 
Advertisement

कली पुरी को AIMA का प्रत‍िष्ठ‍ित अवॉर्ड, मीडिया में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान‍ि‍त

कली पुरी को AIMA का प्रत‍िष्ठ‍ित अवॉर्ड, मीडिया में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान‍ि‍त

ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस-चेयरपर्सन कली पुरी को प्रतिष्ठ‍ित 'आउटस्टैंडिंग कंट्रिब्यूशन टू मीडिया' अवॉर्ड से नवाजा है. बेहतरीन विचार पेश करने और प्रोजेक्ट मैनेजर की उनकी प्रतिष्ठा ने हाल के वर्षों में उन्हें कई सम्मान दिलाया है, जिनमें से यह सबसे नया है. 22 सितंबर, 2021 को अपने अवॉर्ड समूह के 11वें संस्करण में AIMA द्वारा उन्हें यह सम्मान दिया गया. इस अवॉर्ड का मकसद कॉमर्स, आर्ट और सिनेमा जैसे विविध क्षेत्रों में मैंनेजमेंट को प्रोत्साहित करना है.

Advertisement
Advertisement