देश के सबसे बड़े न्यूज़ नेटवर्क इंडिया टुडे ग्रुप ने देश की सबसे पहली आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस न्यूज़ एंकर को लॉन्च कर दिया है. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 20वें संस्करण में AI एंकर सना लॉन्च हुई. इसे लॉन्च करते हुए इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा कि आज इस यादगार मौके पर मैं आपको एक नए भविष्य से रूबरू कराने जा रही हूं. यह हमारी पहली बॉट एआई कॉलेबोरेटिव एंकर है, जो बहुत होनहार, दिलकश, एजलेस, कभी ना थकने वाली और कई भाषाएं बोलने वाली एंकर है. उन्होंने कहा कि मैंने इस एआई तकनीक से जो एक चीज सीखी है, वह है इंसानों और एआई के बीच कोई प्रतियोगिता नहीं है, कम से कम अभी तक तो नहीं. लेकिन इंसान और एआई का यह गठजोड़ यकीनन एक जादू करेगा. भविष्य सुनहरा है.
India Today Group's Vice Chairperson Kalli Purie launched the group's first bot AI collaborative anchor Sana during India Today Conclave 2023. Describing Sana, Kalli Purie said, "She is bright, gorgeous, ageless, tireless, speaks in multiple languages and totally under my control." Aaj Tak AI's first anchor Sana will bring daily news updates several times a day in multiple languages, next week onwards.