scorecardresearch
 
Advertisement

Kalyan Singh का निधन, UP में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित, देखें और क्या बोले Yogi

Kalyan Singh का निधन, UP में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित, देखें और क्या बोले Yogi

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह का शनिवार देर रात निधन हो गया. उन्होंने लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल में अंतिम सांस ली. पिछले डेढ़ महीने से बीमार चल रहे कल्याण सिंह की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई थी. एक पूरी डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही थी, सीएम योगी भी लगातार उनकी सेहत का हालचाल ले रहे थे, लेकिन शनिवार को उन्होंने दम तोड़ दिया. इस दुखद घड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने शोक व्यक्त किया. इस दौरान सीएम योगी ने यूपी में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. यूपी सीएम ने बताया कि सोमवार को कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार उनके गांव में किया जाएगा. देखिए ये वीडियो.

Former Uttar Pradesh Chief Minister Kalyan Singh died today in New Delhi due to sepsis and multi-organ failure. He was 89. The senior BJP leader had been undergoing treatment in the intensive care unit of the SGPGI in Lucknow since July 4. UP CM Yogi declared three-day state mourning to condole the demise of Kalyan Singh. His last rites will be performed on the bank of Ganga in Narora on the evening of August 23. There will be a public holiday on August 23, CM Yogi Adityanath said. Watch the video.

Advertisement
Advertisement