scorecardresearch
 
Advertisement

कंगना के हाथ में कमल के फूल भी दे देते? देखें क्या बोले बीजेपी प्रवक्ता

कंगना के हाथ में कमल के फूल भी दे देते? देखें क्या बोले बीजेपी प्रवक्ता

महाराष्ट्र सरकार के साथ हुए विवाद और अपने मुंबई स्थित ऑफिस में BMC की तोड़फोड़ के बाद कंगना रनौत रविवार को राज्यपाल से मिलने के लिए पहुंचीं. कंगना ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के सामने अपना पक्ष रखने और महाराष्ट्र सरकार की शिकायत की. इस मुलाकात के बाद कंगना रनौत ने मीडिया को बताया कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को मैं एक नागरिक के तौर पर मेरे साथ हुए अभद्र व्यवहार के बारे में बताने आई थी. मैं उम्मीद करती हूं कि मुझे न्याय मिलेगा. वहीं दूसरी ओर आज महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे जनता के सामने तो आए लेकिन इस मुद्दे पर बिना बोले ही चले गए. आज दंगल में इसी पर बहस के दौरान रोहित सरदाना ने पूछा कि कंगना के हाथ में कमल का फूल और दे देते, इस पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने जवाब दिया.

Amid twitter war between Shiv Sena and Kangana Ranaut, actress reached to Raj Bhavan to meet Governor Bhagat Singh Koshyari on Sunday. After meeting with Maharashtra Governor, Kangana spoke to media. Following the meeting that lasted for 45 minutes, Ranaut said that Governor saheb heard me like his daughter and I believe I will get justice. During the debate on the issue, Rohit Sardana asked lotus flower should also be in given in the hands of Kangna, to which BJP spokesperson Gaurav Bhatia replied. Watch the video.

Advertisement
Advertisement