कंगना रनौत सपना टूटने के बाद भी गजब का संयम दिखा रही हैं . ना चेहरे पर शिकन, ना दफ्तर टूटने का गम. इस संयम से मिली शक्ति का इस्तेमाल वो उद्धव सरकार पर हमले के लिए कर रही हैं. आज उन्होंने शिवसेना को सोनिया सेना तक कह डाला. कंगना को पता था कि सरकार से पंगा महंगा पड़ेगा, वो इसके लिए तैयार भी थीं. अब वो तालठोंक कर कह रही हैं कि मुंबई की तुलना पीओके से कर क्या बुरा किया.