scorecardresearch
 
Advertisement

कंगना रनौत के विवादित बयान पर विपक्ष हमलावर, जानें पूरा मामला

कंगना रनौत के विवादित बयान पर विपक्ष हमलावर, जानें पूरा मामला

कंगना रनौत ने इस बार आजादी की तारीख और परिभाषा दोनों बदल दी है. उन्हें सही तारीख मालूम है मगर एक खास मकसद से उन्होंने कहा है कि देश को आजादी 2014 में मिली थी और जो आजादी 1947 में मिली थी उसे वो भीख में मिली आजादी बता रही हैं. अब कंगना के बयान पर सियासी संग्राम छिड़ गया है. कंगना के इस बयान पर शिवसेना और कांग्रेस हमलावर है. मगर सबसे करारा जवाब बीजेपी के खिलाफ बागी तेवर अख्तियार कर चुके वरुण गांधी ने दिया है. कांग्रेस, शिवसेना, आम आदमी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों ने कंगना के बयान को 'राजद्रोह' करार दिया है. देखें

Politicians across party lines demanded the government take back the Padma Shri bestowed on actor Kangana Ranaut after she triggered a controversy by describing India's Independence in 1947 as 'bheek' or alms. Ranaut also claimed that India attained freedom only after 2014, when the Narendra Modi-led government came to power.

Advertisement
Advertisement