अभी भीख में मिली आजादी वाली टिप्पणी पर उठा तूफान थमाता,उससे पहले ही अभिनेत्री कंगना रनौत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अपने विवादित विचारों व्यक्त करके नया बखेड़ा खड़ा कर दिया. इधर कंगना का बयान आया और उधर जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. ये विरोध, ये प्रदर्शन, आक्रोश कंगना के विवादित बोल पर हैं. कंगना के खिलाफ मामला भी दर्ज हो चुका है. कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक अखबार की पुरानी क्लिपिंग लगाई है इसका शीर्षक है- गांधी और दूसरे नेता नेताजी को सौंपने को तैयार हो गए थे. वहीं अपने पोस्ट में कंगना ने लिखा है - या तो आप गांधी के फैन हो सकते हैं या फिर नेताजी के समर्थक. आप दोनों के समर्थक नहीं हो सकते. इसका फैसला खुद करें. कंगाना के ये शब्द महात्मा गांधी जैसी महान शख्सियत का अपमान नहीं तो क्या है? सवाल ये है कि महात्मा और बोस की तुलना करके कंगना रनौत क्या साबित करना चाह रही हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.