कंगना रनौत. एक ऐसी अभिनेत्री जो सबसे पंगा लेती है. मुद्दा चाहे फिल्म जगत में फैले नेपोटिज्म का हो, या राष्ट्रवाद का, कंगना खुलकर बोलती हैं. साफ बोलती हैं. उनकी बातों में बीच का रास्ता नहीं है. शिवसेना और उसके मुखिया के खिलाफ बोलने का साहस बड़े-बड़े सितारे कभी नहीं कर पाए लेकिन कंगना हैं, जो सीधे लड़ती हैं. कंगना राष्ट्रवाद की पिच पर इस तरह से खेलने लगीं कि शिवसेना बैकफुट पर आ गई. सुनिए क्रांतीवीर कंगना की जिंदगी, परिवार और करियर की अनसुनी कहानियां, श्वेता सिंह के साथ.