scorecardresearch
 
Advertisement

मंडी से मुंबई के लिए रवाना हुईं कंगना रनौत, देखें Video

मंडी से मुंबई के लिए रवाना हुईं कंगना रनौत, देखें Video

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत आज मुंबई पहुंच रही हैं. वो मंडी से चंडीगढ़ के लिए सड़क के रास्ते रवाना हो चुकी हैं. तस्वीरें आपके सामने हैं. कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो चुकी हैं. इस बीच कंगना रनौत ने ट्वीट किया है कि मैंने रानी लक्ष्मीबाई के साहस, शौर्य और बलिदान को फिल्म के जरिए जिया है. दुख की बात ये है मुझे मेरे ही महाराष्ट्र में आने से रोका जा रहा है. मैं रानी लक्ष्मी बाई के पद चिन्हों पर चलूंगी, ना डरूंगी, ना झुकूंगी. गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाती रहूंगी. जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी. देखें वीडियो.

kangana ranaut, sanjay raut, kangana sanjay controversy, kangana ranaut security guard, kangna ranaut caste, kangana ranaut hometown, kangana news, kangana security, kangana ranaut news, kangana ranaut security, kangana twitter, kangana ranaut twitter, y security, kangana y security

Advertisement
Advertisement