महाराष्ट्र की सियासत में कंगना की एंट्री हो गई है. कंगना रनौत मुंबई पहुंच गई हैं. बीएमसी ने बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित आलीशान दफ्तर उनका तोड़ दिया है. दफ्तर को न केवल बाहर बल्कि भीतर से भी तोड़ा गया है. कंगना रनौत के दफ्तर को बीएमसी ने अवैध बताते हुए यह कार्रवाई की गई है. कंगना ने मुंबई पहुंचकर एक वीडियो रिलीज किया जिसमें उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे, आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा. कंगना के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग उनके दफ्तर के बाहर पहुंचे हैं. लोग शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. स्थानीय लोग भी कंगना रनौत के समर्थन में आ गए हैं. करणी सेना के कार्यकर्ता भी कंगना के समर्थन में आ गए हैं. देखिए खास शो, अंजना ओम कश्यप के साथ.