पद्मश्री कंगना रनौत के एक बयान ने देश की सियासत में आग लगा दी है. विपक्ष कंगना पर ज्वालामुखी की तरफ फूट पड़ा है क्योंकि कंगना ने कह दिया है कि 1947 में आज़ादी भीख में मिली थी, असली आज़ादी तो 2014 में मिली है. कंगना का ये विचार एक बड़े वर्ग को रास नहीं आया और वो निशाने पर आ गईं. वैसे तो कंगना बॉलीवुड से लेकर देशभर में बड़बोली के नाम से मशहूर हैं, लेकिन इसबार कंगना ने उस बड़बोलेपन को भी क्रॉस कर दिया है. कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना ने भारत की आज़ादी को लेकर जो बयान दिया है, उससे देश की सियासत का ज्वालामुखी फट पड़ा है. अब पूछने वाले यही पूछ रहे हैं कंगना को पता है इतिहास की कोई किताब है, कंगना को पता है, आज़ादी के नायक कौन कौन हैं, क्या कंगना को पता है इस देश को आज़ाद कराने के लिए हमारे नायकों ने अंग्रेज़ों की गोलियां खायी हैं, अंग्रेज़ों के अत्याचार झेले हैं, जेल गए हैं, आंदोलन किये हैं, और कंगना ने पद्मश्री का अवॉर्ड हाथ लगते ही सबकुछ धो डाला. देखें ये वीडियो