scorecardresearch
 
Advertisement

"Mahatma Gandhi चाहते थे Bhagat Singh को फांसी हो", Kangana का एक और विवादित बयान

"Mahatma Gandhi चाहते थे Bhagat Singh को फांसी हो", Kangana का एक और विवादित बयान

कंगना रनौत के हाल ही में दिए एक बयान पर अभी विवाद थमा ही नहीं था कि उनकी ओर से एक और नया विवादित बयान सामने आ गया है. अभिनेत्री ने नया आपत्तिजनक पोस्ट कर विवादों को हवा दे दी है. इस बार कंगना ने महात्मा गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें सत्ता का भूखा और चालाक बताया है. कंगना ने अपने पोस्ट में जहां गांधी को सत्ता का भूखा और चालाक बताया तो वहीं दुसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा कि महात्मा गांधी चाहते थे कि भगत सिंह को फांसी हो. कंगना ने महात्मा गांधी पर विवादित बयान देने के साथ ही लोगों को भी ये सलाह दे डाली की वो अपना हीरो समझदारी से चुनें. देखें ये वीडियो.

Keeping the controversy cauldron bubbling, actor Kangana Ranaut on Tuesday claimed Subhas Chandra Bose and Bhagat Singh got no support from Mahatma Gandhi and went on to mock his mantra of ahinsa by saying that offering another cheek gets you "bheek" not freedom. Watch this video.

Advertisement
Advertisement