ड्रग्स के मुद्दे पर बॉलीवुड में बंटवारा हो गया है. लड़ाई सुशांत सिंह राजपूत केस से शुरू हुई थी और कंगना बनाम बॉलीवुड पर बहस हो रही है. इस डिबेट में उर्मिला मातोंडककर भी कूद गईं. कंगना को उन्होंने रुदाली कहा तो कंगना रनौत ने उन्हें सॉफ्ट पोर्न स्टार कह दिया. इसके बाद से ही कंगना और उर्मिला के समर्थक एक-दूसरे पर हमलावर हैं. खुद कंगना ने बैटन संभाल ली है. उर्मिला की बात कंगना को चुभ गई. देखिए वीडियो.