scorecardresearch
 
Advertisement

Kangana Vs Shiv Sena: मुंबई से मनाली गईं कंगना, जारी है तनातनी!

Kangana Vs Shiv Sena: मुंबई से मनाली गईं कंगना, जारी है तनातनी!

कंगना रनौत मुंबई से मनाली लौट गईं. उनके मुंबई में न होने के बावजूद शिवसेना से उनकी तकरार की धार कम नहीं हुई है. शिवसेना के विधायक प्रताप सरनायक ने कंगना पर शर्मनाक ट्वीट किया है. शिवसेना के मुखपत्र सामना में कंगना पर हमले जारी हैं. सामना में लिखा कि एक अभिनेत्री ने मुंबई का, मुंबई पुलिस का अपमान किया, इसलिए नाराजगी व्यक्ति की गई. उसे धमकी मानकर उसे सुरक्षा दी गई लेकिन हिमाचल के कांगड़ा क्षेत्र में एक विवाहित महिला से सामूहिक बलात्कार किया उसे जान से मारने की धमकी दी, उसे सुरक्षा देनी चाहिए थी. सियासत जारी है लेकिन शब्दों की मर्यादा तोड़ी जा रही है. देखिए हमारा खास शो, दोपहर 2 बजे.

Advertisement
Advertisement