कंगना रनौत मुंबई में कई दिनों तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अपने गृह नगर मनाली लौट गई हैं. कंगना रनौत का मुंबई से मनाली आना-जाना नया नहीं है लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है. कंगना के दफ्तर में बीएमसी ने तोड़फोड़ की तो कंगना महाराष्ट्र में वाई श्रेणी की सुरक्षा में पहुंची. अब ऐसा लग रहा है कि कंगना ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ रण छेड़ दिया है. कंगना जब मनाली के लौटीं तो उनके सुरक्षा बेड़े में मुंबई पुलिस के भी जवान थे. जबकि वे मुंबई पुलिस पर भी सवाल खड़े कर चुकी हैं. देखिए खास शो, कंगना की मुंबई क्रांति.