scorecardresearch
 
Advertisement

Kanpur Violence: कानपुर में दंगा हुआ नहीं...करवाया गया? समझें पूरी क्रोनोलॉजी

Kanpur Violence: कानपुर में दंगा हुआ नहीं...करवाया गया? समझें पूरी क्रोनोलॉजी

दंगे अपने आप नहीं होते हैं बल्कि दंगे करवाए जाते हैं. कानपुर दंगे के पीछे भी साजिश वाले एंगल को पुलिस खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि इस दंगे की जमीन 9 दिन पहले ही तैयार होना शुरु हो गई थी. कानपुर के बेकनगंज इलाके की जिस नई सड़क पर हिंसा का दौर शुरू हुआ. उसमें सबसे पहला निशाना चंद्रेश्वर हाता में रहने वाले लोग बने थे. जहां पर करीब 50 हिंदू परिवार दशकों से रह रहे हैं. जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय की भीड़ ने हिंदू बहुल इलाकों में दुकानों को जबरदस्ती बंद करवाने की कोशिश की और हिंसा भड़क उठी. देखें वीडियो.

Two groups clashes in Kanpur on Friday after one group tried to force the closure of shops in protest against alleged insult to Prophet Mohammed. Watch this video to understand the chronology of incidents.

Advertisement
Advertisement