scorecardresearch
 
Advertisement

Kanpur Violence: 7 दिन बाद शहर में कैसे हैं हालात, देखें ये रिपोर्ट

Kanpur Violence: 7 दिन बाद शहर में कैसे हैं हालात, देखें ये रिपोर्ट

कानपुर के जिस इलाके में 3 जून को पत्थर बरसाए गए थे, जिस चंद्रेश्वर हाता पर लोगों को टारगेट किया गया था, अब वहां हालात बदल रहा है. हिंसा के जरिए जो खौफ चंद्रेश्वर हाता के लोगों को दिखाया गया था, उससे बेखौफ होने लगा है चंद्रेश्वर हाता. नई सड़क इलाके में हिंसा का मुख्य टारगेट था चंद्रेश्वर हाता इलाका. यहीं पहले पत्थरबाजी शुरू हुई थी. पथराव और तनाव के बाद यहां रहने वाले परिवारों ने आरोप लगाया था कि इनकी अरबों की जमीन हड़पने के लिए ही दूसरे समुदाय के भूमाफियाओं ने 3 जून को उपद्रव करवाया. सवाल है कि कानपुर के अमन चैन को बिगाड़ने वाले असली मुजरिम कौन हैं? किसने पूरी साजिश रची और उसे अंजाम तक पहुंचाया? देखें पूरी रिपोर्ट.

The situation in the area of ​​Kanpur that became the victim of stone pelting and violence is changing after 7 days. After the stone pelting and violence, the local families had alleged that the land mafia of other communities created a ruckus on June 3 only to grab their land. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement