उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां इजरायली मशीन के जरिये बुजुर्गों को जवान बनाने का दावा कर 35 करोड़ रुपए की ठगी की गई है. पुलिस इस धोखाधड़ी की विस्तृत जांच कर रही है. ठगों ने इजरायली तकनीक का इस्तेमाल कर बुजुर्गों को धोखे में रखा. इस वारदात की जांच में पुलिस के अधिकारियों की टीम लगी हुई है ताकि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.