scorecardresearch
 
Advertisement

कराची टू नोएडा इस फिल्म में नजर आएंगी सीमा हैदर

कराची टू नोएडा इस फिल्म में नजर आएंगी सीमा हैदर

पाकिस्तान से भागकर आई सीमा हैदर को कौन नहीं जानता. भारत के रहने वाले सचिन मीणा के साथ इनकी लव स्टोरी, हर गली-मौहल्ले में पॉपुलर हो चुकी है. सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी, अख्बार की फ्रंट पेज हेडलाइन में आने और ढेर सारी मीडिया इंटरव्यूज देने के बाद दोनों की लव स्टोरी पर अब फिल्म बनने जा रही है. फिल्म का नाम है 'कराची टू नोएडा'. फिल्म को JANI FIREFOX (जानी फायरफॉक्स) प्रोडक्शन हाउस के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित जानी बनाने जा रहे हैं. इस बात का खुलासा अमित ने 8 अगस्त को किया था.

Advertisement
Advertisement