पाकिस्तान से भागकर आई सीमा हैदर को कौन नहीं जानता. भारत के रहने वाले सचिन मीणा के साथ इनकी लव स्टोरी, हर गली-मौहल्ले में पॉपुलर हो चुकी है. सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी, अख्बार की फ्रंट पेज हेडलाइन में आने और ढेर सारी मीडिया इंटरव्यूज देने के बाद दोनों की लव स्टोरी पर अब फिल्म बनने जा रही है. फिल्म का नाम है 'कराची टू नोएडा'. फिल्म को JANI FIREFOX (जानी फायरफॉक्स) प्रोडक्शन हाउस के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित जानी बनाने जा रहे हैं. इस बात का खुलासा अमित ने 8 अगस्त को किया था.