Kargil Vijay Diwas 2024: ये कहानी है वीर चक्र शहीद लेफ्टिनेंट विजयंत थापर की, जिन्होंने अपनी मातृ भूमि की सुरक्षा के लिए 1999 के कारगिल युद्ध में अपनी जान न्योछावर कर दी. पर ये कहानी शहीद लेफ्टिनेंड विजयंत से ज़्यादा उनके माता-पिता के बारे में हैं, जिनके लिए युद्ध में अपना 22 साल का बेटा खोने के बाद वक़्त थम सा गया. देखें वीडियो.