scorecardresearch
 
Advertisement

Sudhir Chaudhary's Show: 1999 करगिल युद्ध का फ्लैशबैक और उसके 3 अध्याय, देख‍िए

Sudhir Chaudhary's Show: 1999 करगिल युद्ध का फ्लैशबैक और उसके 3 अध्याय, देख‍िए

आज करगिल विजय दिवस है. 1999 में पाकिस्तान ने करगिल की चोटियों पर कब्ज़ा कर लिया था और फिर भारतीय सेना ने उन चोटियों को पाकिस्तानी कब्ज़े से छुड़ाने के लिए एक युद्ध लड़ा. जिसे आप करगिल युद्ध के नाम से जानते हैं. 84 दिन तक चले इस युद्ध में आज के दिन भारतीय सेना की जीत हुई थी. आज की पीढ़ी के जीवनों का ये पहला युद्ध होगा, जो भारतीय सेना ने लड़ा और अपने पराक्रम से जीता. आज सबसे पहले हम आपको करगिल युद्ध का फ्लैशबैक दिखाएंगे. य़े उन लोगों के लिए है जो उस ज़माने में बहुत छोटे रहे होंगे या पैदा नहीं हुए होंगे. लेकिन आजतक 1999 में भी इस युद्ध को कवर कर रहा था. इसलिए इस फ्लैशबैक के तीन अध्याय होंगे. देखें ये रिपोर्ट.

Today is Kargil Vijay Diwas. In 1999, Pakistan had captured the Kargil peaks and then the Indian Army fought a war to free those peaks from Pakistani occupation. Which you know by the name of Kargil war. Today we will show you the flashback of Kargil war. These flashback will have three chapters.

Advertisement
Advertisement