Kargil Vijay Diwas 25th Anniversary: आज से ठीक 25 साल पहले 1999 में कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के समय सेना प्रमुख रहे वीपी मलिक के साथ खास संयोग सामने आया है. दरअसल जिस समय वीपी मलिक ने कारगिल 8-माउंटेन डिवीजन का नेतृत्व किया था, अब इस समय उनके बटे मेजर जनरल सचिन मलिक इस डिवीजन की कमान संभाल रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट...