कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के साथ लड़ने वाले भारतीय सैनिकों के बलिदान को याद किया जाता है. युद्धभूमि में लड़ रहा हर एक सैनिक शौर्य का प्रतीक होता है. और इस युद्ध में हर योद्धा का पूरा योगदान था. घायल होने के बावजूद अपनी जान पर खेलकर दिगेंद्र कुमार ने शौर्य का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों को धूल चटाई थी. देखें ये वीडियो.
Sacrifice of Indian soldiers who fought with Pakistan in the Kargil War is remembered. Every soldier fighting on the battlefield is a symbol of bravery. And every warrior had a full contribution in this war. Despite being injured, Digendra Kumar displayed bravery. Watch this video for more.