scorecardresearch
 
Advertisement

Karnal News: 3 शहरों तक पहुंचा चुके थे RDX... करनाल से पकड़े गए आतंकियों ने किया बड़ा खुलासा

Karnal News: 3 शहरों तक पहुंचा चुके थे RDX... करनाल से पकड़े गए आतंकियों ने किया बड़ा खुलासा

करनाल आतंकी मामले में गिरफ्त में आए बब्बर खालसा के आतंकियों के तार सीधे पाकिस्तान से जुड़े थे. जो पाकिस्तान से पंजाब और फिर पंजाब से देश के अलग-अलग हिस्सों में RDX जैसा खतरनाक विस्फोटक पहुचा रहे थे. पंजाब में हवाला ऑपरेटर और एक बड़े ड्रग तस्कर की तलाश है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि पाकिस्तान से आए विस्फोटक, हथियार और ग्रेनेड अब तक तीन जगहों पर पहुंचा चुके हैं. अमृतसर- तरनतारन हाई- वे पर IED और हथियार रखे. नांदेड़- हैदराबाद हाई-वे पर IED और ग्रेनेड रखे और करनाल में IED के साथ गिरफ्तार हुए. पूछताछ में सबसे चौंकाने वाला खुलासा आरोपियों ने ये किया है की ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा IED और हथियार भिजवाता था बल्कि हथियारों के साथ ड्रग भी भिजवाया जाता था. देखें वीडियो.

Four suspected 'Khalisthani' terrorists, who allegedly received weapons from Pakistan via drones, were arrested in Karnal, Haryana. They Disclosed in an interrogation that they have already delivered RDX in three cities before arrest. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement