scorecardresearch
 
Advertisement

Hijab Controversy: हिजाब घमासान के बीच उडुपी में फ्लैग मार्च, देखें वीडियो

Hijab Controversy: हिजाब घमासान के बीच उडुपी में फ्लैग मार्च, देखें वीडियो

आज उदुप्पी में हिजाब को लेकर जारी टेंशन के बीच पारा मैलिट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च किया. ये फ्लैग मार्च इलाके में लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने के लिए किया गया क्योंकि लगातार हिजाब को लेकर यहां टेंशन बनी हुई है. हाईकोर्ट ने सोमवार को अगली सुनवाई तक स्कूल में हिजाब पर रोक जारी रखने की बात कही है. वहीं आज सुप्रीम कोर्ट ने भी मामले में दखल से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अभी हाईकोर्ट को सुनवाई करने दिया जाए. सुप्रीम कोर्ट सभी नागरिकों के मौलिक अधिकारों के संरक्षण के लिए बैठे हैं, उचित समय आने पर सुनवाई होगी. देखें पारा मैलिट्री फोर्स के फ्लैग मार्च का ये वीडियो.

Today, Para Military Force conducted a flag march in Udupi amid the ongoing Hijab controversy. This flag march was done to maintain law and order in the area as there is constant tension. The High Court has banned hijab or any religious clothing in the school till the next hearing on Monday. Meanwhile, Supreme Court has refused to interfere in the matter.

Advertisement
Advertisement