कर्नाटक के शिगांव में बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी का प्रचार-प्रसार किया और रोड शो किया. जेपी नड्डा के इस रोड शो में भारी भीड़ देखी गई . उनके साथ कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई भी मौजूद थे. जनता को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कर्नाटक का विकास बीजेपी का चुनावी मुद्दा. कांग्रेस का मतलब कमीशन, करप्शन और क्रिमिनलाइजेशन'.
BJP President JP Nadda campaigned for BJP and did a road show in Shigaon, Karnataka. A huge crowd was seen in this roadshow of JP Nadda. Karnataka CM Basavaraj Bommai was also present with him. While addressing the public, JP Nadda said Congress means commission, corruption and criminalization.