कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने 135 सीटें जीत ली हैं. पार्टी को मिले स्पष्ट बहुमत के बाद अब एक के बाद एक विपक्षी नेता बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि अब मोदी लहर खत्म हो चुकी है. कर्नाटक में BJP की हार के बाद मुंबई में पवार के घर एमवीए नेताओं की बैठक हुई जहां कर्नाटक चुनाव के नतीजों पर चर्चा की गई. संजय राउत ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस नहीं पूरे विपक्ष की जीत है.
Congress has won 135 seats in Karnataka elections. After the party got a clear majority, now one after the other opposition leaders are targeting the BJP. Shiv Sena (Uddhav faction) leader Sanjay Raut has targeted the BJP and said that now the Modi wave is over. After the BJP's defeat in Karnataka, a meeting of MVA leaders was held at Pawar's house in Mumbai.