scorecardresearch
 
Advertisement

Karnataka HC on Hijab Row: फैसला आने तक कोर्ट ने स्कूल-कॉलेजों में धार्मिक पोशाक पर लगाई रोक

Karnataka HC on Hijab Row: फैसला आने तक कोर्ट ने स्कूल-कॉलेजों में धार्मिक पोशाक पर लगाई रोक

कर्नाटक हाईकोर्ट की बड़ी बेंच में हिजाब केस पर सुनवाई चल रही है. कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रितू राज अवस्थी की अध्यक्षता में जस्टिस कृष्ण एस दीक्षित और जस्टिस जेएम खाजी की बेंच इस मामले में सुनवाई कर रही है. सुनवाई के दौरान कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने मीडिया से अपील की है कि कोर्ट के आदेश को देखे बिना बहस के दौरान कोर्ट द्वारा की गई किसी भी टिप्पणी को रिपोर्ट न करें. कोर्ट ने कहा, सोशल मीडिया, अखबार या कहीं भी आदेश पूरा आने तक रिपोर्टिंग न करें. देखें

Colleges in Karnataka can reopen but students cannot be allowed to wear any piece of clothing that is religious, Chief Justice of the Karnataka High Court said on Thursday. A three-judge bench of the Karnataka HC heard petitions challenging the state government's ban on the wearing of 'hijabs' by students in college.

Advertisement
Advertisement