हिजाब विवाद को लेकर आज फैसले का दिन है. कर्नाटक हाईकोर्ट आज इस विवाद पर फैसला दे सकता है. हिजाब विवाद पर मचे बवाल को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की तरफ से फैसले को लेकर सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. बेंगलुरु में एक हफ्ते तक के लिए सभी प्रकार की सभा, आंदोलन, विरोध प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. कलबुर्गी में सोमवार रात 8 बजे से 19 मार्च की सुबह 6 बजे तक धारा 144 लागू कर दी गई है. जिले में सभी स्कूल कॉलेज आज बंद रहेंगे. शिवमोगा में भी स्कूल-कॉलेज आज बंद है. किसी को भी कॉलेज परिसर के पास जाने की मनाही है. हासन, गडग, कोप्पल में भी धारा 144 लगा दी गई है.
After days of protests, counter-protests, allegations, counter-allegations and back-to-back hearings, the Karnataka High Court is set to pronounce its verdict on the hijab case on Tuesday, March 15.